छत्तीसगढ़

24-Oct-2018 11:42:40 am
Posted Date

रायगढ़ : अवैध शराब कार्रवाई के नाम पर पेटी में रखे 37 हजार ले गई कापू थाना – घसियानों

रायगढ़ कापू थाना पुलिस पर गंभीर आरोप का मामला सामने आया है । यहां कापू थाना के महरापारा, रतनपुर निवासी घसियानोबाई रावत के घर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए घुस में घुसे और पेटी में रखे नगद राशि को लेकर चले गए। पीडि़ता न्याय के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के आफिस के चक्कर काटते हुए न्याय की गुहार लगा रही है। पीडि़ता घसियानो बाई रावत अपने ससुर के साथ न्याय की गुहार लगाने कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंची थी लेकिन कलेक्टर के स्वीप कार्यक्रम में होने की वजह से मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद एसपी कार्यालय पहुंच कर एडीशनल एसपी से मुलाकात कर आपबीति बताई और न्याय की गुहार लगाई है। मामला इस प्रकार है कि कापू पुलिस अवैध शराब बेचने का आरोप लगाते हुए घर की तलाशी ली और पेटी में रखे नगद 37 हजार रुपए लेकर चले गए। पीडि़ता गुहार लगाते रह गई कि यह रकम उसका पति धान कटाई के लिए बंदोबस्त कर रखवा गया है लेकिन कापू थाना पुलिस अपनी दबंगई करते हुए कार्रवाई का धौंस दिखाया और धान कटवाने के लिए रखी गई रकम को पेटी से निकाल कर ले गए। घटना 15 अक्टूबर शाम 6 बजे की बताई जा रही है। पीडि़ता घसियानो बाई रावत ने बताया कि उसका पति गोपाल रावत अम्बिकापुर में हाईवा चालक है और धान की फसल कटाई के लिए रकम का बंदोबस्त कर घर में रख गया था। पीडि़ता सबसे पहले धरमजयगढ़ एसडीओपी से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई न होता देख कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंची लेकिन मुलाकात न होने पर एसपी आफिस पहुंच एडीशनल एसपी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कापू पुलिस की दबंगई का यह पहला मामला नहीं है पहले भी यहां के गरीब परिवारों पर पुलिसिया धौंस दिखाकर धमकाने चमकाने का मामला सामने आ चुका है। एक बार फिर से इस तरह का मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा की सोसल पुलिसिंग स्थापित करने की मेहनत पर पानी फेरने वाले इन कापू पुलिस पर किस तरह की कार्रवाई होती है देखने वाली बात होगी। इस मामले को लेकर एडीशनल एसपी हरिश राठौर ने कहा कि मामला चूंकि गंभीर है इसलिए इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जांच के लिए धरमजयगढ़ एसडीओपी को निर्देशित किया गया है।

Share On WhatsApp