छत्तीसगढ़

26-Apr-2024 8:28:42 pm
Posted Date

रिटायर्ड हेड मास्टर के घर से चोरी हुए टीवी के साथ आरोपी गिरफ्तार, चौकी खरसिया पुलिस ने आरोपित को भेजा रिमांड पर

रायगढ़। पुलिस चौकी खरसिया की टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर चोरी की टीवी बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे आरोपी सत्यम सागर पिता दरसराम सागर उम्र 32 साल निवासी खरसिया को हिरासत में लिया गया जिससे एलईडी टीवी के संबंध में पूछताछ करने पर सत्यम सागर ने 11 अप्रैल को जवाहर कॉलोनी खरसिया से टीवी चुराकर घर में छिपा कर रखना बताया।
चोरी को लेकर रिटायर्ड हेड मास्टर दीपक कुमार बघेल निवासी वार्ड क्रमांक 3 जवाहर कॉलोनी खरसिया द्वारा पुलिस चौकी खरसिया में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे वर्तमान में बिलासपुर में रहते हैं। उनके जवाहर कॉलोनी वाले मकान में भी आना-जाना है। 11 अप्रैल को मकान देखरेख करने वाले लड़के सोनू भारती ने बताया कि 11 अप्रैल की रात्रि मकान का दरवाजा तोड़कर घर में लगे एलजी कंपनी के 42 इंच LED टीवी को कोई चोरी कर ले गया है जिसे पता तलाश कर रहे थे, पता नहीं चलने पर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराये। चौकी खरसिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 250/2024 धारा 457, 380 आईपीसी दर्ज किया गया था। विवेचना दरम्यान आरोपी सत्यम सागर से चोरी एलजी कंपनी LED टीवी कीमती 36000 रूपये का जप्त कर चौकी खरसिया पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। माल मुल्जिम पतासाजी में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक अशोक डनसेना, आरक्षक कीर्ति सिदार, सोहन यादव, मुकेश यादव, डमरूधर पटेल शामिल थे।

 

Share On WhatsApp