छत्तीसगढ़

25-Apr-2024 9:39:23 pm
Posted Date

हथियारबंद लोगों ने शराब दुकान से लूटा 30 लाख

0-सुरक्षा व्यवस्था पर लगा प्रश्रचिन्ह 
कोरबा-पाली-रायपुर। जिले के सरहद क्षेत्र पाली थाना अंतर्गत बुधवार की देर रात हथियार के दम पर शराब दुकान में लूटपाट हो गई। पुलि ने अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है। 
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और जगह-जगह पर की जाने वाली जांच और चेकिंग के बीच अज्ञात लुटेरों ने इस दुस्साहस को अंजाम दिया है। प्रारंभिक जानकारी मिली है कि पाली मुख्य बाजार से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित एवं नेशनल हाईवे से लगे हुए क्षेत्र में संचालित देशी शराब दुकान में रात 9 से 10 बजे के मध्य अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोक पर करीब 30, 0000 (तीस लाख) शराब बिक्री की राशि लूट लिया है। वारदात के बाद लुटेरे वहां से भाग निकले। इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने लुटेरों की धर पकड़ के लिए नाकाबंदी और सघन जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर पाली में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग गया है। वर्तमान में लोकसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती है। जगह-जगह नाकेबंदी की गई है। बावजूद इन सब के लुटेरों ने शराब दुकान में लूटपाट कर दी, यह सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्रचिन्ह है। 

 

Share On WhatsApp