छत्तीसगढ़

21-Dec-2018 1:56:45 pm
Posted Date

प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना कलेक्टर की अध्यक्षता में पर्यवेक्षण समिति की बैठक

0-31 दिसम्बर तक हासिल करें बीमा का लक्ष्य चना, गेहूं, सरसों और अलसी की फ सल अधिसूचित
बलौदाबाजार, 21 दिसंबर । कलेक्टर  जे.पी.पाठक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी सीजन के लक्ष्य को 31 दिसम्बर तक हर हाल में हासिल करने के निर्देश दिए हैं। जिले में रबी मौसम में 3 हजार 60 किसानों के बीमा कराने का लक्ष्य मिला है। मुख्य फसल के रूप में चना और अन्य फसलों के अंतर्गत गेहूं, राई-सरसों और अलसी का बीमा किया जाएगा। अब तक केवल 400 किसानों का बीमा हुआ है। कलेक्टर ने बीमा कराने की अत्यंत धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कृषि विभाग को अगले सात दिनों तक अभियान चलाकर लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं।  पाठक आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक में इस आशय के निर्देश दिए। कलेक्टर ने फसल बीमा योजना के फायदे का ठीक तरीके से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि फसल के नुकसान होने की दशा में किसानों को क्षति के अनुपात में मुआवजा राशि मिलती है। उन्होंने कहा कि पिछले साल खरीफ मौसम में किसानों को लगभग 8 लाख प्रीमियम के बदले 137 करोड़ रुपए की बीमा राशि मिली थी। उन्होंने कहा कि बीमा कराने के लिए अब ग्राम पंचायत को यूनिट माना गया है। खरीफ फसल बीमा के दौरान जिले के 127 ग्राम पंचायतों में एरिया विसंगति सामने आई है। आशय यह कि बीमा कराए गए एरिया और वास्तविक बोए गए एरिया में अंतर आया है। इसकी जानकारी संबंधित बीमा कम्पनी से लेकर एक सप्ताह के भीतर इसका मिलान और निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए हैं। कलेक्टर ने बीमा संबंधी मिले शिकायतों का गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व के वर्षों में हुई गलती को इस साल दुरूस्त करने को कहा है। कलेक्टर आगामी 29 दिसम्बर को स्वयं आरएईओ स्तर के कृषि अमले की बैठक लेकर इसकी सूक्ष्म समीक्षा करेंगे। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ  एस.जयवर्धन, अपर कलेक्टर  जोगेन्द्र नायक, लीड बैंक मैनेजर  गोविन्द राजन, संयुक्त कलेक्टर  अरविन्द पाण्डेय, उप संचालक कृषि  एमडी मानकर, कृषक प्रतिनिधि  विजय केशरवानी सहित बैंकर्स, बीमा कम्पनी, किसान प्रतिनिधि और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Share On WhatsApp