छत्तीसगढ़

21-Dec-2018 1:39:47 pm
Posted Date

हाथियों ने वन विभाग की फेंसिंग तोड़ी

कोरबा 21 दिसम्बर । कटघोरा वनमंडल के ऐतमानगर रेंज में 4 हाथियों ने बुधवार की रात ग्राम खुटरीगढ़ में उत्पात मचाते हुए वन विभाग द्वारा लगाए गए फेंसिंग को तोड़ दिया। फेंसिंग तोडक़र भीतर घुसे हाथियों ने पौधों को भी नुकसान पहुंचाया। 
जानकारी के अनुसार ऐतमानगर रेंज अंतर्गत मानगुरु पर्वत के आसपास 40 हाथियों का एक झुंड विचरण कर रहा है। इसी समूह के 4 हाथी बुधवार रात खुटरीगढ़ की ओर पहुंचे थे। हाथियों ने यहां भारी उत्पात मचाया। पौधारोपण की सुरक्षा के लिए लगाई गई फेंसिंग को तोडक़र व्यापक पैमाने पर पौधों को हाथियों ने रौंद दिया। कुछ किसानों के खरही धान को भी हाथियों ने चट कर दिया। खुटरीगढ़ में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का यह झुंड ग्राम घुंचापुर की ओर बढ़ गया। घटना की जानकारी बाद वन अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और नुकसान का आंकलन की कार्रवाई शुरू की। ग्रामीणों को हाथियों की मौजूदगी एवं उसके आक्रामक तेवर को देखते हुए बचाव के संबंध में सतर्क किया जा रहा है।

Share On WhatsApp