छत्तीसगढ़

21-Dec-2018 1:34:28 pm
Posted Date

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 8-9 जनवरी को प्रदर्शन

कोरबा 21 दिसम्बर । केंद्र सरकार के जन विरोधी, मजदूर विरोधी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ देश के प्रमुख 10 श्रम संघों ने 8-9 जनवरी को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। 
कोरबा जिले में सौ फीसदी  हड़ताल को कामयाब करने के लिए कोरबा एटक कार्यालय में जनकदास की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें एटक से दीपेश मिश्रा, हिन्द महासभा से ए. विश्वास, इंटक से विकास सिंह तथा सीटू से जनक दास के साथ सभी संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि 24 दिसंबर को जेआरसी कोरबा में, रायगढ़, कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा और दीपका क्षेत्र के चारों श्रम संगठनों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा, जिसमें कंपनी स्तर के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे। सम्मेलन में कोरबा कोयलांचल में शत-प्रतिशत् हड़ताल को सफल करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इस संबंध में एटक के दीपेश मिश्रा ने बताया कि देश में बढ़ती महंगाई, श्रम कानूनों में मालिक पक्षीय सुधार, सरकार द्वारा निश्चित अवधि रोजगार की अधिसूचना जारी करने, कोयला उद्योग में कमर्शियल माईनिंग, सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश तथा दीगर सवालों को लेकर देशभर के मेहनतकश आवाम 8-9 जनवरी को पूरे देश में काम बंद हड़ताल पर जाएंगे। बैठक में प्रमुख रूप से एनके दास, राजेश पांडे, सुभाष सिंह, सुनील शर्मा, एनके साव, सुबोध सागर, मृत्युंजय, अशोक लोद भी मौजूद रहे।

Share On WhatsApp