छत्तीसगढ़

13-Dec-2018 11:19:45 am
Posted Date

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा कर बनाया गया प्रस्ताव

0-प्रस्ताव पर अंतिम मुहर राष्ट्रीय अध्यक्ष लगाएंगे
0-प्रदेश के नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह संभवत: 16 को

रायपुर, 13 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही कांग्रेस के विजयी विधायकों की आज महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस के वरिष्ठ एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े की मौजूदगी में रायपुर में हो रही है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद। बैठक में प्रदेश के मुखिया यानी मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा कर प्रस्ताव बनाया गया है। प्रस्ताव पर अंतिम मुहर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगाएंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद संभवत: 16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री अपने पद एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण कर सकते है।  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 सीटों में से 68 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। कांग्रेस यहां सरकार बनाने के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगी। इसके लिए चुनाव में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक राजधानी रायपुर स्थित एक निजी होटल में चल रही है। बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े को आब्जर्वर बनाकर यहां भेजा है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी बैठक में मौजूद रहे। श्री खडग़े की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की गई और प्रस्ताव बनाया गया है। श्री खडग़े प्रस्ताव को लेकर दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिस पर अंतिम मुहर राहुल गांधी ही लगाएंगे। मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने के बाद छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री संभवत: 16 तारीख को पद एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण करेंगे। उन्हें राज्यपाल द्वारा शपथ दिलायी जाएगी। चूंकि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एक ही है और दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होना है। इसलिए माना जा रहा है कि पहले मध्यप्रदेश में संभवत: 15 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। वहीं दूसरे दिन 16 तारीख को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है। समाचार लिखे जाने तक मुख्यमंत्री के लिए किस विधायक के नाम का प्रस्ताव बनाया गया है इसका खुलासा कांग्रेस ने अभी नहीं किया है। 

Share On WhatsApp