छत्तीसगढ़

12-Dec-2018 11:46:15 am
Posted Date

रायगढ़ जिले में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पांचों विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की

मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न 
रायगढ़, 11 दिसम्बर 2018/ रायगढ़ जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन की मतगणना आज केन्द्रीय भण्डार गृह निगम गोदाम क्रमांक 2 में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शम्मी आबिदी के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए 19 नवम्बर को हुए मतदान की गणना प्रारंभ हुई। सबसे पहले प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में डाक मतपत्रों की मतगणना की प्रारंभ की गई। इसके बाद ईव्हीएम से पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान की गणना प्रारंभ की गई। 
आज घोषित परिणामों में विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री चक्रधर सिंह सिदार ने 81770 मतों से जीत हासिल की। वहीं क्रमश: भारतीय जनता पार्टी से श्री सत्यानंद राठिया ने 57287, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.के श्री हृदयराम राठिया ने 12195, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्री दर्शन सिदार ने 2470, निर्दलीय श्री शिवपाल भगत ने 2000, निर्दलीय प्रत्याशी श्री सुरेन्द्र कुमार कुजूर ने 1559, निर्दलीय प्रत्याशी श्री गोविन्द सिंह नेटी ने 1052, भारतीय ट्राईबल पार्टी के श्री सुनील मिंज ने 841 मत प्राप्त किए। 
विधानसभा क्षेत्र 16-रायगढ़ से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री प्रकाश नायक 69062 मतों से विजयी हुए। वहीं क्रमश: भारतीय जनता पार्टी के श्री रोशन लाल ने 54482, निर्दलीय प्रत्याशी श्री विजय अग्रवाल ने 42914, निर्दलीय प्रत्याशी श्री रविशंकर पटेल ने 7823, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.के श्री विभाष सिंह ठाकुर ने 5823, भारतीय ट्रायबल पार्टी के वीरसिंह नागेश ने 2114, निर्दलीय प्रत्याशी श्री मुकुन्द गुप्ता ने 1918, निर्दलीय प्रत्याशी श्री चेहरा लाल चौहान ने 1486, निर्दलीय प्रत्याशी श्री भरत कुमार दुबे ने 777, आम आदमी पार्टी के श्री राजेश त्रिपाठी ने 499, अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के श्री महेश कुमार खोब्रागढ़े ने 476, भारतीय राष्ट्रीयवादी समानता पार्टी के शर्मिला देवी ने 429, शिवसेना के श्री राजेश जैन ने 384, निर्दलीय प्रत्याशी श्री गोविन्द दुबे ने 319, निर्दलीय प्रत्याशी श्री तेजराम मालाकार ने 291, निर्दलीय प्रत्याशी श्री नुरूल शम्स अली ने 282 एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री नाजिर अहमद ने 239 मत प्राप्त किए। 
विधानसभा क्षेत्र 17-सारंगढ़ से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े 90357 मतों से विजयी हुई। वहीं क्रमश: भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती केराबाई मनहर को 42868, बहुजन समाज पार्टी के श्री अरविन्द खटकर को 29733, निर्दलीय प्रत्याशी संतोषी को 1347, निर्दलीय प्रत्याशी श्री संतोष कुमार चौहान को 1042, निर्दलीय प्रत्याशी श्री कृष्णचंद भारद्वाज को 1014, अम्बेडकराईट पार्टी आफ इंडिया के सीमा अजय को 966, भारतीय बहुजन कांग्रेस के श्री देवानंद निराला को 956, आम आदमी पार्टी के श्री सुभाष चौहान को 943, निर्दलीय प्रत्याशी श्री धनका निराला को 688, निर्दलीय प्रत्याशी श्री घुराऊ सारथी को 674, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के श्री मंगल प्रसाद महेश को 440 एवं सुंदर समाज पार्टी के श्री रविन्द्र कुमार रात्रे को 352 मत प्राप्त हुए। 
विधानसभा क्षेत्र 18-खरसिया से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री उमेश पटेल 94201 मतों से विजयी हुए। वहीं क्रमश: भारतीय जनता पार्टी के श्री ओपी चौधरी 77234, निर्दलीय प्रत्याशी श्री विजय शर्मा को 1252, बहुजन समाज पार्टी के श्री नारायण सिदार को 965, आम आदमी पार्टी के श्री अमर अग्रवाल को 600, निर्दलीय प्रत्याशी श्री रमेश कुमार अग्रवाल को 333, अम्बेडकराईट पार्टी आफ इंडिया के धनमति राठिया को 306, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सकरामति सीतराम सिदार को 235, निर्दलीय प्रत्याशी श्री भोगीलाल यादव को 201, निर्दलीय प्रत्याशी श्री उम्मेद सिंह राठिया को 156 एवं सुन्दर समाज पार्टी के स्टार रामकुमार को 155 मत प्राप्त हुए। 
विधानसभा क्षेत्र 19-धरमजयगढ़ से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री लालजीत सिंह राठिया 95173 मतों से विजयी हुए। वहीं क्रमश: भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती लीवन बिरजु राठिया को 54838, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.के श्री संतराम राठिया को 4574, निर्दलीय प्रत्याशी श्री हरि तिर्की को 2314, अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के श्री लखनलाल बैगा को 1615, समाजवादी पार्टी के जयसिंह सिदार को 1563, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्री अनुप कुमार बरवा को 1538, निर्दलीय प्रत्याशी श्री लीन्युस टोप्पो को 1241 एवं आम आदमी पार्टी के श्री प्रेमसिंह राठिया को 1174 मत प्राप्त हुए।
 

Share On WhatsApp