छत्तीसगढ़

05-Nov-2019 1:14:54 pm
Posted Date

सरोवर हमारी धरोहर जल संरक्षण अभियान का आयोजन ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर करेगी 9 को

रायपुर, 05 नवंबर । सरोवर हमारी धरोहर जल एवं तालाब संरक्षण जन जागरण अभियान ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर में सदस्यों द्वारा 9 नवम्बर को बुढ़ातालाब परिक्रमा स्थल में मानव श्रृंखला 25 विद्यार्थियों के जरिये शुरू किया जाएगा। उक्त अभियान में स्मार्ट सिटी रायपुर एवं केन्द्र शासन द्वारा स्वच्छ जल प्रदाय आम लोगों को करने के उद्देश्य से जल रथ रैली के माध्यम से निकाला जाएगा। उक्त जन जागरण अभियान के जरिये शहर के सार्वजनिक जलों के माध्यम से जल के अपव्यय को रोकना एवं नगर निगम की जल संरक्षण योजना को प्रचारित किया जाएगा। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में ग्रीन आर्मी के संस्थापक अमिताभ दुबे, चेयरमेन मीडिया कमेटी लीना वाढ़ेर, रैली इंचार्ज पी.के. साहू, चेयरमैन ब्ल्यू विंग मोहन वाल्र्यानी एवं  हिमांशु तिवारी ने संयुक्त रूप से दी। पत्रकारवार्ता में लीना और अमिताभ ने बताया कि गजराज बांध बोरिया खुर्द के चौड़ीकरण, गहरीकरण  के कार्य को शासन के सहयोग से अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। व्यर्थ जल को रोकने के लिए ड्रेन वाटर हार्वोस्टिंग सिस्टम के माध्यम से संरक्षित किया जाएगा। उक्त अभियान 9 नवम्बर को सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 9 बजे के मध्य आयोजित किया गया है। 

Share On WhatsApp