छत्तीसगढ़

29-Oct-2019 2:01:50 pm
Posted Date

सांसद ज्योत्सना महंत की पहल पर करोड़ों की राशि स्वीकृत

कोरबा, 29 अक्टूबर । कोरबा जिले के राताखार बाई पास पुल के एप्रोच रोड, हसदेव बराज के सडक़ निर्माण सहित सरई श्रृंगार चौक का सडक़ चौड़ीकरण व सडक़ निर्माण के लिए कोरबा सांसद की पहल पर मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने जिला खनिज न्यास संस्थान से कराए जाने की स्वीकृति दी है इसके लिए सांसद ने आभार जताया है
कोरबा जिले के प्रमुख समस्याओ को प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को ध्यान आकृष्ट कराने के क्रम में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की पहल पर कोरबा के गेरवाघाट राताखार बाई पास सडक़ निर्माण और राताखार ब्रिज का एप्रोच रोड के लिए 203.00 लाख व कोरबा हसदेव बराज सडक़ मरम्मत के लिए 80.00 लाख के अलावा सरई श्रृंगार चौक का चौड़ीकरण व सडक़ निर्माण के लिए 177.38 लाख की राशि जिला खनिज न्यास मद से कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। दीवाली के अवसर पर कोरबा सांसद की पहल पर जिले के प्रमुख समस्या को तत्काल प्रभाव से दूर किये जाने की प्रशासकीय पहल भी प्रारम्भ भी कर दी गई। है कोरबा सांसद श्रीमती महंत ने जिले को मिली सौगात के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व जिला खनिज न्यास संस्थान के चैयरमेन व प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह का आभार जताया है। श्रीमती महंत ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो ने अनेक समस्यों पर ध्यान आकृष्ट कराया है। इसी कड़ी में कटघोरा विधायक व प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री पुरषोत्तम कंवर के द्वारा कोरबा और कटघोरा क्षेत्र के इन प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त कार्यो की स्वीकृति प्रदान की है।

Share On WhatsApp