छत्तीसगढ़

29-Oct-2019 2:00:17 pm
Posted Date

कलेक्टर के सूने मकान में लाखों रुपये की चोरी,मामला दर्ज

0 चोर नगदी सहित सोने,चांदी के जेवरात ले उड़े 
रायपुर, 29 अक्टूबर । कलेक्टर के सरकारी मकान में चोरो ने मकान को सूना पाकर दीपावली की रात को ताला तोडक़र लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपये सहित मोबाईल चोरी करने की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार राजीव लोचन तिवारी पिता जीएस तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि ई 8 शान्ति नगर सिविल लाईन रायपुर में बेमेतरा कलेक्टर के घर में आलमारी में रखे एक सोने का मंगलसूत्र एवं कान के झूमके वजनी लगभग 10 तोले का, पांच सोने की चैन वजनी करीबन 5 तोला, सोने की लाकेट पाच नग वजनी करीबन 4 तोला, सोने के सिक्के वजनी करीबन 10 तोला, किमती करीबन 06 लाख रू0, चांदी का 06 जोडी पायल, चांदी के कटोरी चम्मच प्लेट तथा 06 सिक्के जिसमे भगवान लक्ष्मी गणेश की मूर्ति बनी हुई वजनी करीबन 10 तोला कीमत 40 हजार रुपये एवं नगदी रकम लगभग 20 हजार रुपये बच्चो के केयर टेकर ऋ तु बरिहा के अपेक्स बैंक का एटीएम कार्ड, एवं एक पुराना मोबाइल कीमत करीब 12 रुपये कुल किमती 6 लाख 72 हजार रुपये को चोरी कर चोर फरार हो गये। कलेक्टर शिखा तिवारी दीपावली मनाने बेमेतरा गई हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार एटीएम कार्ड चोरी कर एटीएम बूथ से रूपए निकालने के दौरान दो चोरों का सीसीटीवी फुटेज में फोटो आ गया है। जिसकी पहचान किया जा रहा है। चोरों ने चोरी के दौरान जेवरात व नगदी रूपए की चोरी के साथ-साथ एटीएम कार्ड चोरी कर ले गए हैं। इसी एटीएम कार्ड से एटीएम बूथ से दो बार में 50 हजार रूपए एटीएम बूथ से निकालने के दौरान उनकी फोटो सीसीटीवी कैमरा में आ गया है। 

Share On WhatsApp