छत्तीसगढ़

29-Oct-2019 1:59:24 pm
Posted Date

गौरी-गौरा पर्व पर मुख्यमंत्री ने सोटा खाकर परंपरा का किया निर्वहन

0 छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की 
रायपुर, 29 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में लोक परंपराओं एवं पर्वों के अवसर पर स्थापित रीति-रिवाजों का पालन कर परंपराओं के निवर्हन का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में दीपावली के अवसर पर उन्होंने गौरी-गौरा पूजन के दौरान परंपरानुसार छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए बैगा से हाथ में जमकर सोटा खाया। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री द्वारा परंपराओं को जीने की जबरदस्त पहल की जा रही है साथ ही परंपराओं से युवाओं को अवगत कराकर पर्व को लोकप्रिय बनाया जा रहा है। आरएनएस को मिली जानकारी के अनुसार गौरी-गौरा पूजन के दौरान सोटा खाना वालों को परंपरा के अनुसार पाप से मुक्ति मिलती है। ज्ञातव्य है कि सोटा कुश से निर्मित किया जाता है। पूजन के दौरान जब श्री बघेल को उक्त परंपरा का श्रद्धालुओं ने स्मरण कराया तो वे कुर्ते की बांह चढ़ाकर खुशी-खुशी बैगा से सोटा खाने को तैयार हो गए। बैगा ने भी पूरी ताकत से भूपेश बघेल की बांह पर सोटा मारकर परंपरा का निर्वहन किया। सोटा खाने के दौरान मुख्यमंत्री हंसते रहे।  

Share On WhatsApp