छत्तीसगढ़

16-Nov-2018 7:55:45 am
Posted Date

बढ़ा हुआ मतदान सिद्ध करता है कि मतदाताओं को प्रेरित करने में सफल रहा प्रशासन

जगदलपुर, 16 नवंबर । गत् 12 नवंबर को हुए मतदान में बस्तर जिले की तीनों विधानसभाई क्षेत्रों में मतदाताओं ने अपने मत का अधिकार करने में अत्याधिक रूची दिखाई और बढ़-चढक़र मतदान में भाग लिया। समूचे बस्तर जिले में मत डालने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के जो उपाय किये गये और उन्हें अपने प्रजातांत्रिक अधिकारों का उपयोग करने के लिए आगे बढक़र हिस्सा लेने के लिए कहा गया। इसका परिणाम है कि इस जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने आगे बढक़र वोट डाला। 
उल्लेखनीय है कि बस्तर जिला प्रशासन ने मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने कई प्रकार के उपाय किये इन्में वोटजात्रा का आयोजन बड़ा ही सफल सिद्ध हुआ। इस वोटजात्रा में ग्रामीणों ने साथ-साथ पुरूषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढक़र जात्रा के तहत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, चित्रकला, रस्साकस्सी की स्पर्धाओं में न केवल अपना मनोरंजन किया वरन् इन प्रतियोगिताओं के साथ अपने वोट का महत्व जाना। मतदाताओं को प्रेरित करने घर-घर में पहुुंचकर हल्दी, चावल देकर जो मतदाताओं का सम्मान किया गया, उससे मतदाताओं में मतदान के प्रति रूची बढ़ी। इसके साथ ही बाईक रैली मशाल रैली जैसी कार्यक्रर्मो का आयोजन मतदाताओं को हृदय से प्ररित कर गया। इसी का परिणाम है कि  भारी मात्रा में मतदान हुआ और सुरक्षा बलों तथा पुलिस की चुस्ती व सजगता भी विशेष उल्लेखनीय रही। 
 

Share On WhatsApp