मनोरंजन

10-Feb-2019 12:25:25 pm
Posted Date

रोडीज युवाओं के विकास का शानदार प्लेटफार्म : नेहा

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि रियलिटी शो रोडीज युवाओं के सर्वश्रेष्ठ विकास के लिये शानदार प्लेटफार्म है।
एडवेंचर रिएलिटी शो एमटीवी रोडीज के 16वें सीजन को रोडीज रियल हीरोज नाम दिया गया है और इसमें नेहा के अलावा प्रिंस नरुला, निखिल चिनप्पा और रफ्तार अपनी टीमों के टीम लीडर होंगे। इंडियन टेलीविजन पर सबसे लम्बा चलने वाले इस एडवेंचर रियलटी शो एमटीवी 10 फरवरी से शाम सात बजे से शुरु होगा। रोडीज फेम रणविजय सिंह होस्ट और रिंग मास्टर के रूप में नजर आएंगे।
नेहा ने कहा, रोडीज़ युवाओं को स्वयं में सर्वश्रेश्ठ के विकास के लिए एक शानदार प्लेटफार्म है। हर सीजऩ में ढेर सारा टीमवर्क, एडवेंचर, ड्रामा और मनोरंजन है और हर सीजऩ के साथ प्रतियोगियों में कुछ बड़ा करने के लिए ज्यादा जोष एवं उत्साह दिख रहा है। मैं इस सीजऩ के लिए बहुत उत्साहित हूँ क्योंकि हमारे पास संदीप सिंह हैं। हम रियल हीरोज़ के साथ यह प्लेटफार्म शेयर करेंगे, जिन्होंने अपने प्रषंसनीय एवं निस्वार्थ कार्य द्वारा जिंदगी में बदलाव लाया है। 
रोडीज के 16वें सीजन को लेकर रोमांचित रणविजय सिंह ने कहा,सबसे लंबे चलने वाले रियल्टी शो का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगता है। मैं एक प्रतियोगी, गैंग लीडर एवं अब लगातार दो सालों से मास्टर के रूप में इस शो का हिस्सा हूं। इसलिए मुझे हर चीज का फस्र्ट हैंड एक्सपीरियंस मिला। इस सीजन की थीम के साथ मैं अपने देश के रियल हीरोज की सामर्थय और साहस देखने के लिए एक्साइटेड हूं। इनमे सबसे खास जीतेगा।

 

Share On WhatsApp