राज्य

28-Aug-2019 12:10:54 pm
Posted Date

ड्राइवर ने ट्रेन रोककर पहुंचाया अस्पताल

0-शताब्दी की चपेट में आया युवक
नईदिल्ली,28 अगस्त । शताब्दी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने एक मिसाल पेश की है. उसने ट्रेन से टकराकर घायल हुए युवक को बचाने के लिए गाड़ी रोक दी. इसके बाद उसने गार्ड की मदद से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. दरअसल, सोमवार को शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से कालका जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में शाम 5:50 बजे हरियाणा के बादली रेलवे स्टेशन क्रॉस करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. इसके बाद ड्राइवर और गार्ड ने न सिर्फ गाड़ी रोकी, बल्कि घायल को ट्रेन में बैठाकर अगले स्टेशन तक पहुंचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम भी कराया. रेलवे के अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों के इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम सवा 5 बजे के करीब कालका शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से रवाना हुई. शाम 5:50 बजे के करीब जब ट्रेन बादली रेलवे स्टेशन को क्रॉस करते हुए अंबाला की ओर जा रही थी. उसी दौरान जल्दबाजी में पैदल रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा एक शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उस वक्त ट्रेन की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा थी.

Share On WhatsApp