व्यापार

26-Jun-2019 12:28:07 pm
Posted Date

पाकिस्तानी रुपए की कीमत 162 रुपए प्रति डालर के ऊपर

कराची,26 जून । घोर आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान की मुद्रा रुपए की हालत भी बहुत पतली है। कराची के अंतर बैकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में बुधवार को एक पाकिस्तानी रुपए की कीमत 162.47 रुपए प्रति डालर तक पहुंच गई। कारोबार के दौरान डालर की कीमत में 5.2 रुपए तक की बढ़ोतरी देखी गई। कारोबारियों का कहना है कि डालर के मुकाबले रुपए में गिरावट देश के अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) के साथ छह अरब डालर के रिण के बाद से देखी जा रही है ।
ऐसा माना जा रहा है कि यह रिण कड़ी शर्तों के साथ देने का समझौता हुआ है जिसमें विनिमय दर  बाजार आधारित होना भी शामिल है। पाकिस्तान के स्टेट बैंक के आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय बैंक के पास तीन मई को मात्र 8.984 अरब डालर की विदेशी मुद्रा का भंडार था जो देश के तीन महीने से कम की जरुरतों को पूरा कर सकता है।

Share On WhatsApp