व्यापार

25-Jun-2019 1:10:05 pm
Posted Date

गारमिन ने भारत में लांच किया फोररनर 945 स्मार्टवाच

नईदिल्ली,25 जून । अमेरिकी कंपनी गारमिन ने सोमवार को भारत में अपना स्मार्टवाच फोररनर 945 लांच किया जिसकी कीमत 59,990 रुपये है। इस डिवाइस में दौडऩे, साइकिल चलाने, तैरने, स्कीइंग पैडल स्पोर्ट्स और ट्रेल रनिंग की गतिविधियों की प्रोफाइल का पैक है। गारमिन इंडिया के नेशनल सेल्स मैनेजर अली रिजवी ने एक बयान में कहा, फोररनर 945 के लांच के साथ हमारा मकसद धावक समुदाय के लिए ज्यादा रोमांच और जोखिम को शामिल करना है। घड़ी में रोमांचकारी फीचर हैं। मसलन प्रीमियम म्यूजिक सर्विस, वीओ2 मैक्स, एरोबिक और एनारोबिक ट्रेनिंग व घटना के बारे में पता लगाना।
स्मार्टवाच में फोन से मुक्त होकर सुनने के लिए 1,000 गाने संग्रह करने की क्षमता है। फोररनर 945 सीरीज का दूसरा फीचर इसका बॉडी बैटरी है जिसमें शरीर की ऊर्जा को अधिकतम बनाने में मदद मिलती है। बॉडी बैटरी इनर्जी मॉनिटरिंग में किसी भी क्षण किसी को ऊर्जा को नापने के लिए संग्रहित आंकड़ों का उपयोग किया जाता है। 

Share On WhatsApp