व्यापार

24-Jun-2019 12:47:42 pm
Posted Date

एलएंडटी को बिहार में 7,000 करोड़ से अधिक की विद्युत परियोजनाओं का ठेका मिला

नईदिल्ली,24 जून । अवसंरचना क्षेत्र से जुड़ी दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सोमवार को कहा कि उसकी विद्युत क्षेत्र से जुड़ी कंपनी को एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड ने बिहार के बक्सर जिले में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल विद्युत संयंत्र लगाने का कार्य सौंपा है। इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण क्षेत्र से जुड़ी कंपनी ने इस ठेके का वास्तविक मूल्य तो नहीं बताया लेकिन कहा कि उसके वर्गीकरण के मुताबिक यह परियोजना 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की है। इस ठेके के तहत एलएंडटी 2&660 मेगावॉट की बक्सर ताप विद्युत परियोजना की डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, निर्माण, खरीद, आपूर्ति, परीक्षण एवं शुरुआत का काम देखेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल मार्च में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी।

Share On WhatsApp