व्यापार

27-Oct-2018 1:47:21 pm
Posted Date

दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक को मुनाफे में 55.8 फीसदी की कमी

मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड की ओर से 30 सितंबर 2018 को समाप्त दूसरी तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यह वित्तीय परिणाम कंपनी के लिए बेहतर नहीं कहा जा सकता। इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 908.88 करोड़ रुपए रह गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक ने 2,058.19 करोड़ रुपए का भारी-भरकम शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।नेट प्रॉफिट में कमी आने का असर बैंक की सकल आय पर भी हुआ है। इस तिमाही के दौरान बैंक की सकल आय 18,262.12 करोड़ रुपए रही है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 18,763.29 करोड़ रुपए की नेट इनकम हुई थी। वित्तीय वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक को मुनाफे में 55.8 फीसदी की कमी आई है। यह घटकर 908.9 करोड़ रुपए हो गया है।बीएसई को सूचित करते हुए सीआई ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय हालांकि 12.4 फीसदी बढ़ी है और यह 6,417.5 करोड़ रुपए हो गई है। पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 5,709.1 करोड़ रुपए रही थी। इस तिमाही में बैंक ने 700 करोड़ रुपए से अधिक राजस्व ब्याज आय के रूप में अर्जित किया है।बैंक ने बताया कि तिमाही आधार पर बैंक ने 30 जून 2018 को ब्याज आय के रूप में 14,722.36 करोड़ रुपए और सितंबर 2017 में 13,577.05 करोड़ रुपए प्राप्त किए थे। छमाही आधार पर बैंक ने इस छमाही में 29,827.98 करोड़ रुपए और 30 सितंबर 2017 की छमाही में 27,036.18 करोड़ रुपए की ब्याज आय अर्जित की थी। सालाना आधार पर बैंक ने 30 मार्च 2018 तक 54,965.89 करोड़ रुपए बतौर ब्याज आय के रूप में हासिल किया था।बैंक की ओर से बताया गया कि तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए पिछली तिमाही की तुलना में घटकर 8.54 फीसदी रह गई है। 30 मार्च 2018 को समाप्त वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस एनपीए 8.81 फीसदी रहा था। इसके अलावा तिमाही आधार पर जुलाई – सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट एनपीए भी पिछली तिमाही की 4.19 फीसदी की तुलना में घटकर 3.65 फीसदी रह गया है।

Share On WhatsApp