व्यापार

20-Oct-2018 11:13:44 am
Posted Date

बेंगलुरु में खुला बिटकॉइन का पहला एटीएम ,क्रिप्टोकरंसी का होगा लेनदेन

बेंगलुरु:देश में बिटकॉइन का पहला एटीएम खुल गया है। क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज यूनिकॉन ने बेंगलुरु में बिटकॉइन का पहला एटीएम (कियॉस्क) लगाया है। यह बेंगलुरु के पुराने हवाई अड्डे पर लगाया गया है। यह एटीएम मशीन ट्रेडिंग और एक्सचेंज प्लेटफॉर्म की तरह से काम करेगा। सबसे पहले यह कस्टमर को वैरिफाइ करेगा। एटीएम के जल्द शुरू होने की उम्मीद है।ग्राहक को पहले बेंगलुरु के पुराने हवाई अड्डे के नज़दीक, केम फॉर्ट मॉल में स्थित यूनिकॉन के ऑफिस में रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद ग्राहक को अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। मोबाइल पर आए पासवर्ड को डालना होगा। इसके बाद पैन नंबर, फोन नंबर, पता, बैंक डिटेल के साथ अपना वैरिफिकेशन कराना होगा। पैसा निकाने और जमा करने के लिए 12 नंबर वाला ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) डालना होगा। यूनिकॉन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्राहक इस एटीएम के जरिए उसकी वैल्यू के मुताबिक 10 बिटकॉइन तक खरीद और बेच सकते है। सभी ट्रांजैक्शन रुपए में होंगी।

Share On WhatsApp