व्यापार

10-Apr-2021 2:29:57 pm
Posted Date

सोने-चांदी के रेट में बदलाव, 42545 रुपये पर पहुंचा सोना

नईदिल्ली,10 अपै्रल । सर्राफा बाजारों आज यानी 9 अप्रैल को सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने कोमिल रहा है। सोना गुरुवार के मुकाबले आज भी महंगा हुआ है। शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 143  रुपये प्रति 10 ग्राम ऊपर खुला और 35 रुपये की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।  वहीं चांदी के भाव में 289 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज हुई।
आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 46260 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिका वहीं, 22 कैरेट का भाव 42545 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 34808 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।  बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 56 रुपये की हानि के साथ 46,782 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी वायदा कीमत 552 रुपये की हानि के साथ 66,949 रुपये प्रति किग्रा रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 56 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,782 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,231 लॉट के लिए कारोबार किया गया।बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 552 रुपये यानी 0.82 प्रतिशत की हानि के साथ 66,949 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 9,830 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

Share On WhatsApp