व्यापार

16-Dec-2020 11:24:05 am
Posted Date

शेयर बाजार में उछाल जारी, मेजस्को हर शेयर पर देगी 974 रुपये डिविडेंड

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज फिर तेजी देखी जा रही है। 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स आज सुबह 310 अंकों की तेजी के साथ 46573 के स्तर पर और 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी आज सुबह 96 अंकों की तेजी के साथ 13663 के स्तर पर खुला। सुबह के 9.33 बजे सेंसेक्स 308 अंकों की तेजी के साथ 46571 के स्तर पर और निफ्टी 88 अंकों की तेजी के साथ 13656 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। स्मॉलकैप इंश्योरेंस टेक्नोलॉजी फर्म मजेस्को  ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने इच्टिी शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 19480 फीसदी यानी 974 रुपये का अंतरिम लाभांश  देने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए 25 दिसंबर रेकॉर्ड डेट फिक्स की है। इस घोषणा के बावजूद आज इसके शेयर में गिरावट देखी जा रही है। इंश्योरेंस कंपनियों को सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग सेवाएं देने वाली टेक फर्म मजेस्को लिमिटेड  ने बताया कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स को 2788.40 करोड़ रुपये का लाभांश मिलेगा। 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2.86 करोड़ इच्टिी शेयर पर यह डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने एक स्टेटमेंट में स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि 103 करोड़ रुपये का बैलेंस कैश रिजर्व  बोर्ड और रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद बांटा जाएगा।

 

Share On WhatsApp