व्यापार

24-Nov-2018 6:38:57 am
Posted Date

प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सडक़ों पर दौड़ेगी नैनो से छोटी कार

नई दिल्ली  । प्रदूषण और पार्किंग की बढ़ती समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने  4 पहियों वाली चड्रिसाइकिल (एक तरह की कार) को मंजूरी दे दी है। सडक़ यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस वाहन के निजी वाहन के तौर पर इस्तेमाल के लिए अधिसूचना जारी की है। टाटा नैनो सो भी छोटी इस कार की कीमत 1.5 से 2 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 
भारत में इस वाहन की निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने इसके ग्रीन कार होने का दावा भी किया है। यह मार्केट में मौजूद किसी भी अन्य कार के मुकाबले 37 फीसदी हल्की है, जिस वजह से फ्यूल बचाती है। केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक देश की सडक़ों पर चड्रिसाइकिल को नागरिक निजी तौर पर इस्तेमाल करने को मंजूरी प्रदान की जाती है। सरकार ने मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 41 की उपधारा 4 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत इस वाहन के प्रयोग को अनुमति दी है।

Share On WhatsApp