व्यापार

21-Nov-2018 4:14:27 am
Posted Date

एसबीआई का तोहफा: अब एफडी पर मिलेगा 5 करोड़ तक का लोन

नई दिल्ली ,20 नवंबर । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। अब आप अपने फिक्सड डिपॉजिट पर 5 करोड़ रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते है। इसके लिए ब्याज भी काफी कम लगेगा। अगर एसबीआई में आपका भी एफडी अकाउंट है तो आप बैंक की ब्रांच में जाकर या फिर ऑनलाइन नेटबैंकिंग के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपसे किसी तरह का कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। बैंक के ग्राहक एफडी की कुल जमा राशि पर 90 फीसदी तक लोन ले सकेंगे।
एसबीआई में लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपके खाते में कम से 30 हजार रुपये की राशि होनी चाहिए। इतनी राशि होने पर ग्राहकों को 25 हजार रुपये तक का लोन मिल जाएगा। लोन की गई राशि पर आपको महज 1 फीसदी ब्याज देना होगा। आप लोन की गई राशि को 3 से 5 साल के भीतर चुका सकते है। 
एसबीआई के सिंगल और ज्वाइंट खाता धारक जिन्होंने टर्म डिपॉजिट, स्पेशल टर्म डिपॉजिट, आरडी, एनआरई, एनआरओ, आरएफसी जैसा खाता खुलवा रखा वे सभी बैंक से 5 करोड़ तक का लोन ले सकते है। लेकिन ऑनलाइन प्रोसेस केवल टर्म और स्पेशल टर्म डिपॉजिट लिए सिंगल खाताधारकों के लिए है।

 

Share On WhatsApp