आज के मुख्य समाचार

01-May-2024 10:39:13 pm
Posted Date

भुवनेश्वर से दिल्ली जा रहे विस्तारा विमान का टूटा शीशा, 169 यात्रियों की अटकी सांसें

नई दिल्ली । भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए रवाना हुए विस्तारा विमान में बैठे यात्रियों की सांसे उस समय अटक गई जब विमान की विंड सील का शीशा टूट गया। जिसके बाद विमान की भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई और विमान के सुरक्षित लैंडिंग के साथ ही उसमें सवार यात्री सुरक्षित उतर गए।
उड़ान भरने के 10 मिनट बाद करानी पड़ी लैंडिंग
जानकारी के अनुसार, विस्तारा का विमान भुवनेश्वर से दिल्ली जा रहा था। आकाश में उड़ान भरने के बाद अचानक ओलावृष्टि शुरू हो गई। ओलावृष्टि के कारण विंड सील क्रेक हो गया। ऐसे में उड़ान भरने के 10 मिनट के अंदर ही विमान को आनन-फानन में भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 169 यात्रियों के साथ आठ क्रु सदस्य थे। सभी यात्री स्वस्थ्य एवं सुरक्षित हैं। यात्रियों के लिए विस्तारा की तरफ से अन्य दो विमान की व्यवस्था की गई, जिससे वह दोबारा दिल्ली रवाना हुए।

 

Share On WhatsApp