आज के मुख्य समाचार

29-Jun-2018 12:25:17 pm
Posted Date

महाराष्ट्र के पुणे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया

महाराष्ट्र के पुणे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया. कार्यकर्ताओं ने इस बार पुणे के एक सिनेमाघर के अधिकारी के साथ मारपीट की. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरा मामला सिनेमाघर में खाद्य वस्तुओं की ज्यादा कीमतों को लेकर शुरू हुआ था. आरोप है कि मनसे के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघर के सहायक प्रबंधक के साथ बदसलूकी की.

सिनेमाघर प्रबंधन ने बाद में इस मामले की शिकायत चतुश्रिंगी थाने में दर्ज कराई. पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना के दौरान बनाए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि कि तरह से मनसे कार्यकर्ताओं ने पीवीआर आइकन सिनेमाघर में जबरन घुसें और सहायक प्रबंधक के साथ मारपीट की. मनसे के इन कार्यकर्ताओं के हाथ में बैनर थे और वे सिनेमाघर परिसर में मिलने वाली खाद्य वस्तुओं की ज्यादा कीमत को लेकर विरोध कर रहे थे.  गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब मनसे के कार्यकर्ताओं ने इस तरह से हिंसा की हो. इससे पहले पिछले साल पुणे पुलिस ने फेरीवालों को जबरन हटाने और तोड़फोड़ करने के मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे)  के करीब 60 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मुंबई में फेरीवालों को निशाना बनाने के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने पुणे में भी इन लोगों पर हमला किया था.

Share On WhatsApp