आज के मुख्य समाचार

17-Oct-2019 4:38:32 pm
Posted Date

मेक्सिको ने 311 भारतीयों को देश से निकाल दिल्ली भेजा

0-अमेरिका की धमकी का असर
मेक्सिको सिटी ,17 अक्टूबर । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद मेक्सिको ने एक महिला समेत 311 भारतीयों को वापस भेज दिया है। इन्हें अवैध रूप से रहने के कारण वापस भेजा गया है। जिन भारतीय नागरिकों के पास देश में रहने की अनुमति नहीं थी उन्हें तोलुका सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बोइंग 747 एयरक्राफ्ट के जरिए नई दिल्ली भेज दिया गया।  
मेक्सिको अपनी सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने और प्रवासियों को वापस भेजने की अपनी नीति को विस्तार देने पर सहमत हुआ है। बयान के अनुसार, एशियाई देश के दूतावास के साथ संवाद और समन्वय की वजह से यह संभव हो पाया और उनकी पहचान कर प्रवासी कानून एवं उसके नियमों का सख्त पालन करते हुए उन नागरिकों को उनके देश वापस भेजा जा सका। जून में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेताया था कि मेक्सिको सीमा के जरिए अमेरिका में प्रवेश करने वाले लोगों पर यदि रोक नहीं लगाई गई तो सभी मेक्सिको आयातों पर टैरिफ लगा दिए जाएंगे।  

Share On WhatsApp