आज के मुख्य समाचार

15-Oct-2019 2:17:03 pm
Posted Date

कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

नईदिल्ली,15 अक्टूबर । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसरस पर राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ डॉ कलाम के परिवार के सदस्यों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में जन्मे कलाम देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम और मिसाइल विकास प्रयासों में शामिल रहे थे, जिससे उन्हें भारत के मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता है। वे देश के राष्ट्रपति भी रहे ।

Share On WhatsApp