आज के मुख्य समाचार

14-Oct-2019 3:12:54 pm
Posted Date

प्रदीप कुमार ने रेलवे बोर्ड में सदस्य का कार्यभार संभाला

नईदिल्ली,14 अक्टूबर । प्रदीप कुमार ने 11 अक्तूबर को रेलवे बोर्ड के सदस्य (सिग्नल और दूरसंचार) तथा पदेन प्रमुख सचिव, भारत सरकार का पदभार संभाल लिया है। इसके पहले प्रदीप कुमार ने एनएआईआर के महानिदेशक के रूप में काम किया था। वे 1981 बैच के भारत रेल सेवा (सिग्नल इंजीनियर-आईआरएसएसई) के अधिकारी हैं।
प्रदीप कुमार ने रूडक़ी विश्वविद्यालय (अब आईआईटी, रूडक़ी) से इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार) में स्नातक तथा इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर (संचार प्रणाली) किया है। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2000 में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साऊथ वेल्स की सदर्न क्रॉस यूनिवर्सिटी से एमबीए (विपणन एवं वित्त) भी किया है। वे 1983 में उत्तर रेलवे में शामिल हुए। उन्होंने उत्तर रेलवे, दक्षिण उत्तर रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, रेलवे बोर्ड और रेलटेल में काम कर चुके हैं।

Share On WhatsApp