आज के मुख्य समाचार

12-Oct-2019 3:18:35 pm
Posted Date

महाबलीपुरम के बीच पर सफाई करते दिखे मोदी

0-शेयर किया वीडियो
महाबलीपुरम,12 अक्टूबर । चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दो दिवसीय भारत दौरे के लिए उनसे मुलाकात-वार्ता के लिए महाबलीपुरम (ममल्लापुरम) में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह महाबलीपुरम के बीच पर पहुंचे। यहां समुद्र तट पर प्लास्टिक का कचरा फैला देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे साफ करने का बीड़ा उठाया और उन्होंने खुद प्लास्टिक के इस कूड़े को उठाकर बीच को साफ किया। इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छता और सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर देशभर में चलाई गई अपनी मुहिम को बल दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता से ही हमलोग स्वच्छ और फिट रहेंगे। प्रधानमंत्री फिलहाल तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हैं जहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक आयोजित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी और इससे जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सुबह ममल्लापुरम में एक बीच पर 30 मिनट सफाई अभियान चलाया। बीच पर उठाए गए कचरे को होटल स्टाफ जेयाराज को सौंप दिया। उन्होंने लिखा कि हम सभी लोगों को सुनिश्चित करना चाहिए कि सार्वजनिक स्थान साफ सुथरे रहें। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को फिट और सेहतमंत रहने का भी संदेश दिया। 

 

https://www.youtube.com/watch?v=4sqqDD0UBd0

Share On WhatsApp