आज के मुख्य समाचार

06-Oct-2019 1:45:02 pm
Posted Date

पाकिस्तान के सरकारी स्कूल में छात्राओं को बांटे गए बुर्के, पहनना होगा अनिवार्य

इस्लामाबाद,06 अक्टूबर । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक स्थानीय नेता ने स्कूली लड़कियों में बुर्के बंटवाए हैं। मरदान में रुस्तम घाटी के चीना गांव में पीटीआई नेता मुजफ्फर शाह ने गवर्नमेंट गर्ल्स मिडल स्कूल की लड़कियों के बीच करीब 1 लाख रुपये मूल्य के बुर्कों को मुफ्त में बंटवाया।
पीटीआई नेता ने बताया कि उसका यह कदम खैबर पख्तूनख्वा सरकार के उस फैसले से प्रेरित है, जिसमें सरकारी स्कूलों में लड़कियों का बुर्का पहनना अनिवार्य किया गया था। यह आदेश सबसे पहले हरिपुर जिले में दिया गया जहां स्कूलों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि कोई भी छात्रा बिना बुर्का, अबाया, गाउन या चादर के बिना रहे। लड़कियों का सिर और चेहरा ढंका हुआ हो। 
हालांकि, इस आदेश को कुछ घंटे बाद ही वापस ले लिया गया था। कैबर पख्तूनख्वा के सीएम महमूद खान ने यह कहते हुए अधिसूचना को वापस लेने का निर्देश दिया कि इस आदेश को सरकार से सहमति लिए बगैर ही जारी कर दिया गया था।

Share On WhatsApp