आज के मुख्य समाचार

18-Nov-2018 11:42:05 am
Posted Date

निरंकारी भवन में ग्रेनेड से अटैक, धमाके में 3 की मौत, 10 जख्मी

अमृतसर ,18 नवंबर । पंजाब स्थित अमृतसर के राजासांसी इलाके के एक धार्मिक डेरे में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत की मौत हो गई है। इस विस्फोट में 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, राजासांसी गांव के निरंकारी भवन में रविवार सुबह मोटरसाइकल सवारों ने विस्फोटक सामग्री फेंकी, जिससे यह विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर तहकीकात में जुटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धमाके के पीछे कट्टरपंथियों का हाथ हो सकता है। आईजी (बॉर्डर) सुरिंदर पाल सिंह परमार ने धमाके में तीन लोगों की मौत और 10 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।
पंजाब में आतंकियों की मौजूदगी, अलर्ट 
आपको बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार को ही दिल्ली पुलिस को इनपुट भेजा था कि कश्मीर का खूंखार आतंकी जाकिर मूसा अपने साथियों के साथ पंजाब के रास्ते दिल्ली या एनसीआर में पनाह ले सकता है। इनपुट में कहा गया था कि जैश-ए-मोहम्मद के 6 से 7 आतंकवादी हमले की साजिश रच रहे हैं, मूसा पिछले एक साल से सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिर दर्द बन चुका है।

 

Share On WhatsApp