मनोरंजन

03-Nov-2018 11:00:58 am
Posted Date

संदीप खोसला ने रखी शानदार प्री-दीवाली पार्टी, मलाइका-नेहा समेत पहुंचे ये स्टार्स

मुंबईः बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिवाली पार्टी का जश्न शुरू हो गया हैं। हाल ही में फैशन डिजाइनर संदीप खोसला ने अपने घर पर शानदार पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे।  पार्टी में नेहा धूपिया पति अंगद बेदी के साथ पहुंची। इस दौरान नेहा पिंक कलर की ड्रेस पहने हुए बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। माथे पर बिंदी कानों में झूमके पहने नेहा ने मुस्कुराते हुए पोज दिए। वहीं पार्टी में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अलग-अलग गाड़ियों में स्पॉट हुए।मलाइका ब्लैक ड्रेस के साथ हैवी ज्वैलरी पहने हुए बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखीं। उन्होंने कातिलाना अंदाज के साथ मीडिया कैमरा को पोज दिए। PunjabKesariवहीं इनके अलावा स्वरा भास्कर, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन, अनन्या पांडे, ईशा गुप्ता, सुजैन रोशन समेत करण जौहर भी नजर आए। PunjabKesariबता दें कि दिवाली पर हर साल एकता कपूर, आमिर खान और अमिताभ बच्चन बॉलीवुड सेलेब्स को शानदार पार्टी देते हैं।खबरें हैं कि शाहरुख खान 4 नवंबर को एक बड़ी पार्टी देने वाले हैं।

Share On WhatsApp