मनोरंजन

03-Nov-2018 10:58:19 am
Posted Date

करण से मनमुटाव के बाद अजय और काजोल जा सकते हैं इस शॉ में

बॉलीवुड की मोस्ट पोपुलर जोडिय़ों में शुमार अजय देवगन और काजोल जल्द ही करन जोहर के शो में नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि अजय देवगन और काजोल फिल्म निर्देशक करण जोहर के शो कॉफी विद करण में जा सकते हैं। मीडिया रिपोट्र्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल, करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि अजय और करण के बीच हुए मनमुटाव के बाद काजोल ने अपने पति का साथ देने के लिए करण जोहर से अपनी पुरानी दोस्ती खत्म कर ली थी। लेकिन हाल ही में जब फिल्म कुछ कुछ होता है के 20 साल पूरे होने पर हुए एक इवेंट में काजोल और करण मिले तो उनमें एक अलग ही बॉन्डिंग देखने को मिली। इस दौरान काजोल और करण काफी घुलमिल गए थे। काजोल ने कॉफी विद करण के इस सीजन में आने के लिए पहले ही हामी भरी थी और अब चर्चा है कि काजोल के साथ अजय ने भी शो में आने के लिए सहमति जता दी है। बताया जा रहा है कि अजय और काजोल दीवाली के बाद करण के शो का एपिसोड शूट करेंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गया है। काजोल करण के शो में कई बार आ चुकी हैं लेकिन अजय देवगन सिर्फएक बार 2011 में कॉफी विद करण के तीसरे सीजन में आए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस शॉ में क्या करण और अजय के बीच मनमुटाव किस तरह खत्म होगा।

Share On WhatsApp