छत्तीसगढ़

29-Oct-2018 5:52:03 pm
Posted Date

महिला ने बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर थाने में खुद के कपड़े फाड़क किया हंगामा

रायपुर. जेल में बंद अपने भाई पर हमले से नाराज एक महिला बदमाश ने बुजुर्ग पर चाकू से हमला करवाया। बाद में थाने में खुद के कपड़े फाड़कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उसे किसी तरह काबू करके जेल भेज दिया है। कोतवाली इलाके में गुंडागर्दी, गांजा तस्करी और सट्टा चलाने के लिए कुख्यात महिला बदमाश मोनिका सचदेव ने रविवार की रात अपने गुंडों मोहम्मद अशरफ और मोहम्मद मुस्तईन को निगरानी बदमाश मुकेश गुप्ता के 59 वर्षीय पिता अरविंद गुप्ता के पास भेजा। दोनों ने अरविंद से पैसे की मांग की। नहीं देने पर जान से मारने की नियत से अरविंद पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद भाग निकले।इसकी शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मोनिका, अशरफ और मुस्तईन को गिरफ्तार किया। मोनिका को लेकर पुलिस जैसे ही थाने पहुंची। उसने वहां हंगामा शुरू कर दिया। गिरफ्तारी फार्म में हस्ताक्षर नहीं किए और उसे फाड़ दिया। पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश, तो उसने अपने कपड़े फाड़ लिए और अर्धनग्न हो गई। उसके अर्धनग्न होने की हरकत से पुरुष पुलिसकर्मी पीछे हट गए। महिला पुलिसकर्मियों ने उसे अपने कब्जे में लेने की कोशिश की। वह उनसे भी धक्कामुक्की करने लगी। किसी तरह पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया और कोर्ट में पेश किया। न्यायालय में भी वह हंगामा करने लगी। पुलिस ने मोनिका व उसके साथियों के खिलाफ धारा ३८६ और ३२७ के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजा।

Share On WhatsApp