छत्तीसगढ़

29-Oct-2018 5:51:13 pm
Posted Date

भाजपा ने 12 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये,दो विधायकों के काटे टिकट

भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाकी बची 12 सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने दो विधायकों सरायपाली सेरामलाल चौहान और बसना से रूपकुमारी चौधरी का टिकट काट दिया है। वहीं वैशालीनगर सीट पर अपने मौजूदा विधायक विद्यारतन भसीन पर भरोसा जताया है। भाजपा की जारी सूची में प्रेम नगर से विजय प्रताप सिंह रामानुजगंज से रामकिशुन सिंह कोटा से काशी साहू जैजैपुर कैलाश साहू सरायपाली से श्याम तांडी बसना से डीसी पटेल महासमुंद से पूनम चंद्राकर बलौदाबाजार से टेशु धुरंधर संजारी बालोद से पवन साहू गुंडरदेही से दीपक साहू और वैशालीनगर से विद्यारतन भसीन को प्रत्याशी.

Share On WhatsApp