छत्तीसगढ़

29-Oct-2018 5:50:02 pm
Posted Date

रायगढ़ : अंबिकापुर सीट से मुस्कान कोरबा से मालती किन्नर ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया

रायगढ़ में मधु किन्नर के महापौर बनने और अंबिकापुर सीट से मुस्कान के चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद अब कोरबा से मालती किन्नर ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। मालती ने सोमवार को निर्वाचन अधिकारी के पास जाकर कोरबा विधानसभा के लिए नामांकन फॉर्म खरीदा। मालती ने बताया कि वे लोग पहले कांग्रेस को समर्थन देते थे लेकिन उन्होंने कभी किन्नर समुदाय को नेतृत्व नहीं दिया। लिहाजा इस बार वे खुद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर रही हैं। ये समुदाय जनसहयोग से चुनाव लड़ेगा। इनका कहना है कि वे कोरबा के हर समस्या से वाकिफ हैं। 

Share On WhatsApp