मनोरंजन

07-Jul-2017 3:51:59 pm
Posted Date

इलियाना का ये लूक दिलाएगा 80 के दशक की याद

अर्जुन कपूर की फिल्म मुबारकां के मेकर्स ने हवा-हवा गाने का एक टीजर रिलीज किया है। यह गाना 80 के दशक में आए एक पॉपुलर गाने का रीमेक है। इस बार इस गाने को मीका सिंह ने आवाज दी है।14 सेकेंड का यह ट्रेलर काफी कैची है और ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। गाने के वीडियो की बात करें तो इसमें अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज थिरकते नजर आ रहे हैं। गाने में इलियाना डिक्रूज का लुक भी 80 के दशक की फील दे रहा है। उन दौरान डिंपल कपाडिय़ा, माधुरी दीक्षित इस तरह के लुक में नजर आती थीं। गाने के बोल की बात करें तो यह पूरी तरह बदल दिए गए हैं, और इसे एक नए फ्लेवर और अंदाज में पेश किया गया है। मुबारकां में यह गाना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले ओके जानू में हम्मा-हम्मा, मशीन में तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त, और बद्री की दुल्हनिया में पुराने गानों के रीमेक आ चुके हैं। इन दिनों पुराने गानों को नए अंदाज में पेश करने का ट्रेंड एक बार फिर जोरों पर है।

 

Share On WhatsApp