मनोरंजन

07-Jul-2017 3:51:01 pm
Posted Date

करण देओल का फिल्मी डेब्यू, सुपरहिट रीमेक के साथ

देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। धर्मेन्द्र के पोते करण देओल अपने पिता सनी देओल के निर्देशन में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी पहली फिल्म का निर्माण उनके घरेलू बैनर विजयेता फिल्म्स के जरिए हो रहा है, जिसके जरिए उनके पिता, उनके चाचा बॉबी देओल और अभय देओल का डेब्यू हुआ था। अपने पोते करण देओल को फिल्मी परदे पर देखने के लिए दादा धर्मेन्द्र बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। इन दिनों देओल परिवार में इसे लेकर खुशियाँ ही खुशियाँ बिखरी हुई हैं। करण देओल को सबसे पहले आदित्य चोपडा अपने बैनर यशराज फिल्म्स के जरिए लांच करना चाह रहे थे। इस बारे में उनके पिता सनी देओल से संपर्क किया गया लेकिन उन्हें आदित्य चोपडा का तीन फिल्मों का एग्रीमेंट पसन्द नहीं आया और उन्होंने अपने बेटे को स्वयं अपने घरेलू बैनर से लांच करने की तैयारियां शुरू कर दी। इस माह की शुरूआत में सनी देओल ने मनाली में इस फिल्म की शूटिं" शुरू कर दी है। इस फिल्म का नाम 'पल पल दिल के पासÓ तय किया गया है, जो धर्मेन्द्र की फिल्म 'ब्लैकमेलÓ के सुपरहिट गीत 'पल पल दिल के पास तुम रहती हो...Ó से लिया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म सनी देओल की डेब्यू फिल्म 'बेताबÓ का रीमेक है, जिसे निर्देशक राहुल रवैल ने निर्देशित किया था। हालांकि अभी तक यह समाचार भी पुख्ता नहीं हो पाया है। वैसे कुछ माह पूर्व भी समाचार प्राप्त हुए थे कि सनी देओल अपनी पहली फिल्म 'बेताबÓ का रीमेक अपने बेटे करण देओल के लिए बनाने जा रहे हैं। फिल्मों में आने से पहले करण देओल को एक्टिंग, फाइटिंग, घुडसवारी, तैराकी और नृत्य का प्रशिक्षण दिलाया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने पिता की फिल्मों 'यमला पगला दीवानाÓ में बतौर सहायक निर्देशक भी काम किया है। फिल्म का निर्देशन सनी देओल स्वयं कर रहे हैं इससे पहले वे 'घायल वन्स अगेनÓ और 'जिद्दीÓ का निर्देशन कर चुके हैं। गत वर्ष प्रदर्शित हुई सनी देओल अभिनीत और निर्देशित 'घायल वन्स अगेनÓ को व्यावसायिक मोर्चे पर कोई बडी सफलता नहीं मिली थी। उसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 42 करोड का कारोबार करके अपनी लागत निकालने के साथ ही कुछ मुनाफा भी अर्जित किया था। सनी देओल के निर्देशन की सभी ने तारीफ की थी।

Share On WhatsApp