छत्तीसगढ़

08-Aug-2018 12:39:20 pm
Posted Date

वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे फरार वारंटियों के नाम

रायपुर। विभिन्न आपराधिक मामलों में आरोपी फरार वारंटियों को इस बार चुनाव में मतदान से भी वंचित रखा जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस तरह के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने के निर्देश दिए हैं, ताकि शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न हो सके।

बुधवार को राज्य निर्वाचन अधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की इस दौरान विभिन्न थानों से फरार वारंटियों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करने और वोटर लिस्ट से इनके नाम विलोपित करने के निर्देश दिए। रायपुर शहर में ही करीब दो हजार से ज्यादा फरार वारंटी हैं।

Share On WhatsApp