छत्तीसगढ़

29-Jul-2018 4:36:55 pm
Posted Date

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ रेलवे की नई पहल

बालोद। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने एक नई पहल करते हुए ट्रेन के लेडीज डिब्बे को पिंक कलर में रंगने का कार्य प्रारंभ किया हैं। इतना ही नही अब रेलवे स्टेशन में फूड स्टॉल एवं जूस बार में भी महिलाओं को आरक्षण देने की तैयारी चल रही हैं। इसी कड़ी में अमरकंटक एक्सप्रेस के लेडीज डिब्बे को पिंक कलर से रंगा गया है। अमरकंटक एक्सप्रेस प्रदेश की पहली ट्रेन है, जिसके एक बोगी के बीच के हिस्से को गुलाबी रंग से रंगा गया है। ट्रेनों में महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में पुरुषों को चढ़ने से रोकने के लिए रेलवे ने इन्हे गुलाबी रंग देने का फैसला किया है। अफसरों के मुताबिक जल्द ही जोन की सभी ट्रेनों में मौजूद महिला बोगियों को गुलाबी कर दिया जाएगा। अमरकंटक एक्सप्रेस के बाद अब प्रमुख ट्रेन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर और बिलासपुर-चिरमिरी पैसेंजर के 18 कोच गुलाबी रंग से रंगे जा रहे हैं। कुछ दिनों में इन ट्रेनों में ये कोच लगा दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि महीने भर में रायपुर से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में महिला कोच को गुलाबी रंग में होने की वजह से अलग से पहचान में आएंगे। ऐसे डिब्बों पर अगर पुरुष चढ़ते हैं तो रेलवे के अफसरों के लिए उनपर कार्यवाही करना आसान होगा, क्योंकि इनकी पहचान में वक्त नहीं लगेगा। महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब रायपुर स्टेशन में खुलने वाले फूड स्टॉल और जूस बार के आवंटन में भी महिलाओं को आरक्षण देने का फैसला किया है। इसके लिए जोन स्तर पर योजना का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है।

Share On WhatsApp