छत्तीसगढ़

24-Jul-2018 5:19:44 pm
Posted Date

मीलों पैदल चलकर बाबाधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को एक्युप्रेशर मालिश देने का बंदोबस्त किया

बलरामपुर. सरगुजा, कोरिया बोल बम सेवा समिति कांवडियों के लिए कुछ खास इंतेजाम करने जा रही है। मीलों पैदल चलकर बाबाधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को एक्युप्रेशर मालिश देने का बंदोबस्त किया जा रहा है ताकि भक्त को थोड़ी राहत मिले। समिति के सदस्यों  ने बताया कि सावन के पूरे महीने ये सेवा चलेगी। ग्राम कटोरिया में इसके लिए कैंप लगाया जा रहा है। यहां से बाबाधाम झारखंड के लिए श्रद्धालु गुजरते हैं। बीते 13 सालों से ये सेवा का काम जारी है। यहां रात में लोगों के ठहरने की व्यवस्था, भोजन,चाय,नाश्ते ,दवा, वगैरह की निशुल्क व्यवस्था की जाती है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष  सुभाष शर्मा, दिनेश गोयल, मनोज अग्रवाल, मदन अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, प्रमोद ठाकुर और अन्यो सदस्य इस सेवा के काम को पूरा करेंगे।

Share On WhatsApp