आज के मुख्य समाचार

29-Jun-2024 10:28:03 pm
Posted Date

लद्दाख में युद्ध अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, नदी पार करते समय अचानक बढ़ा जलस्तर; सेना के पांच जवान शहीद

लेह । लद्दाख में न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास शनिवार तडक़े एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां युद्ध अभ्यास के दौरान एक टी-72 टैंक नदी पार कर रहा था, तभी नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस हादसे में सेना के पांच जवान पानी के तेज बहाव में बह गए और पांचों ने शहादत का जाम पी लिया। अधिकारियों ने कहा कि यह घटना मंदिर मोड़ के पास सुबह करीब 3 बजे हुई।
अधिकारियों ने बताया कि टी-72 टैंक, जिसमें पांच सैनिक सवार थे। जब वे नदी पार कर रहे थे तो अचानक आई बाढ़ के कारण डूब गए। डिफेंस ऑफिशियल ने बताया कि पांचों जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
बता दें कि जिस ञ्ज-72 टैंक के साथ जवान प्रैक्टिस कर रहे थे। वह भारत में अजेय नाम से जाना जाता है। इसे 1960 में रूस में बनाया गया और 1973 में सोवियत सेना में शामिल किया गया था। यूरोप के बाद भारत ऐसा पहला देश था, जिसने रूस से यह टैंक खरीदा था। भारत के पास अजेय टैंक के तीन वैरियंट है, इन तीनों में करीब 2 हजार से ज्यादा यूनिट शामिल हैं।

 

Share On WhatsApp