आज के मुख्य समाचार

27-Jun-2024 10:46:21 am
Posted Date

एनटीए के दफ्तर में घुसे एनएसयूआई के कार्यकर्ता, दफ्तर में लगाया ताला

नई दिल्ली । युवा कांग्रेस ने नीट-यूजी परीक्षा में धांधली के खिलाफ गुरुवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया जिसमें कई नवनिर्वाचित सांसदों तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। वहीं, कांग्रेस स्टूडेंट विंग एनएसयूआई के कार्यकर्ता 100 लोगों को लेकर दिल्ली के एनटीए के दफ्तर में घुस गए। इसके बाद उन्होंने दफ्तर को ताला लगा दिया। इस दौरान उनकी वहां सुरक्षाकर्मियों से झड़प भी हुई है। एनटीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज ये ताला दिल्ली के ऑफिस में लगा है। कल पूरे देशभर के एनटीए के दफ्तरों में ताला बंद होगा। इसके साथ वहां मौजूद हृस्ढ्ढ कार्यकर्ताओं ने हृञ्ज्र बंद करो के नारे लगाने शुरू कर दिए।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता वरुण पांडे ने बताया कि संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. के नेतृत्व में यहां जंतर मंतर से संसद का घेराव के लिए एकत्रित हुए कार्यकर्ता जब संसद की तरफ बढऩे लगे तो दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोका लेकिन उत्साहित कार्यकर्ता आगे बढऩे का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई युवा घायल हुए हैं। पुलिस लगातार डंडे मारती रही जिसमें कई युवाओं को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने बाद में कई युवाओं को हिरासत में लिया जिन्हें बाद में छोड दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा ‘‘नीट-यूजी परीक्षा धांधली ने 24 लाख युवा छात्रों के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है जो अत्यंत चिंताजनक स्थिति है। नीट परीक्षा में घोटाला सिर्फ 24 लाख छात्रों के साथ धोखा नही बल्कि देश की मेडिकल व्यवस्था और देश के भविष्य के साथ धोखा है। आज देश में ऐसी कोई परीक्षा नहीं है, जिसमें धांधली न हो। श्री मोदी परीक्षा पर चर्चा करते हैं लेकिन चुनाव के बाद पेपर लीक और धांधली पर कोई बात नहीं होती है।

 

Share On WhatsApp