आज के मुख्य समाचार

26-Jun-2024 11:03:05 pm
Posted Date

आकाशीय बिजली ने जमकर ढाया कहर, चपेट में आने से एक महिला समेत दो की मौत, 5 झुलसे

मीरजापुर । मानसून की पहली बरसात ने जमकर पानी बरसाते हुए गर्मी से लोगों को राहत जरूर दिया है लेकिन उमस बरकरार होने से लोग पसीने से लथपथ नजऱ आएं हैं। दूसरी ओर आकाशीय बिजली ने भी जमकर कहर ढाया है। जिले के अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला समेत दो की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग झुलसे होने बताते जा रहें हैं। सभी झुलसे हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आकाशीय बिजली से हताहतों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पहली घटना विंध्याचल कोतवाली के गोपालपुर मडग़ुड़ा गांव की बताई जा रही है, जहां एक पुरुष की मौत हुई है। जबकि दूसरी घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में घटित होनी बताई जा रही है जहां महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि कोल्हुआ गांव निवासिनी देवी 30 वर्ष घर में सोई थी। अचानक देर रात तेज चमक गरज के साथ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आ गई। बच्चों के शोर मचाने पर परिजन आनन-फानन में महिला को मंडलीय अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने देखने के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार गंगहरा कलां गांव निवासी सुरेंद्र कुमार दुबे पुत्र राज नारायण दुबे के घर के सामने यूकेलिप्टस के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। कोल्हुआ गांव निवासिनी मृतक महिला के दो पुत्र एक पुत्री हैं। जिगना थाना क्षेत्र के गौरा इण्डियन बैक के बगल में आकाशीय बिजली गिरने से राजाराम हरिजन की दो भैसों की मौत हो गई है। जबकि ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका मोहल्ला में मंगलवार की देर रात गरज चमक के साथ हो रही बारिश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुपालक की खूंटे से बंधी दो भैंसों की मौत होनी बताई जा रही है।
ड्रमंडगंज संवाददाता के अनुसार ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका मोहल्ला में बुधवार  रात के करीब 2 बजे गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई। किरका मोहल्ला निवासी पशुपालक पूल्लू कोल अपने घर के सामने मड़हे में अपनी चार भैंस बांधे हुए थे कि मंगलवार देर रात तीन बजे के करीब गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो दुधारू भैंसों की मौत हो गई। पशुपालक की पत्नी रामरती ने तेज गर्जना के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरने पर घर से बाहर आकर देखा तो दो भैंसों की मौत हो चुकी थी। पशुपालक पूल्लू कोल ने बताया कि दोनों दुधारू भैंस का दूध बेचकर घर परिवार का गुजर बसर करता था। दोनों भैंस की अचानक मौत होने पर परिवार पर आफत की बिजली गिर पड़ी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रधानपति पुंडरीक सिंह मोनू ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस पशुचिकित्साधिकारी व हल्का लेखपाल को देते हुए पशुपालक को शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

 

Share On WhatsApp