छत्तीसगढ़

08-Jan-2019 1:19:51 pm
Posted Date

इलेक्ट्रानिक दुकान में चोरी: 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा, दो गिरफ्तार

0-चोरी के सामान बरामद
रायपुर, 08 जनवरी । राजधानी के देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रानिक दुकान में चोरी की घटना होने के बाद 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस वारदात में शामिल 2 आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उनसे चोरी हुए 4 लाख रूपये कीमत के सामान बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार को थाना देवेन्द्र नगर में प्रार्थी आलोक कुमार सिन्हा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि थी कि उसके आफिस एवं स्टोर में किसी अज्ञात आरोपियों द्वारा शुक्रवार की दरम्यानी रात ताला तोडक़र 13 नग प्रोजेक्टर, 04 नग मॉनिटर, 03 बाक्स डेल कंपनी का लेपटाप बैग जुमला किमती 4 हजार रूपए चोरी कर ले गये। घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटना स्थल एवं आसपास से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति जो शक्ति नगर में मॉनीटर बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम चन्द्रप्रकाश जंघेल उर्फ गोलू बताया तथा मॉनीटर के संबंध में पूछताछ करने पर अपना दोस्त निरंजन टाण्डी के साथ देवेन्द्र नगर एक आफिस स्टोर से चोरी करना बताया तथा चोरी किये गये बाकी मशरूका को अपने घर में छिपाकर रखना बताया जिसे जब्त किया गया। चन्द्रप्रकाश जंघेल उर्फ गोलू के निशानदेही पर निरंजन टाण्डी को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी निरंजन टाण्डी पूर्व में भी थाना पंडरी से नकबजनी के प्रकरण में जेल निरूद्ध हो चुका है। अन्य निरंजन टाण्डी पूर्व में भी थाना पंडरी से नकबजनी के प्रकरण में जेल निरूद्ध हो चुका है। अन्य चोरी/नकबजनी के संबंध में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Share On WhatsApp