छत्तीसगढ़

07-Jan-2019 10:47:35 am
Posted Date

चक्रवात ने बदली हवा की दिशा, ठिठुरन भरी ठंड से मिली राहत

रायपुर, 07 जनवरी । राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। इधर पड़ोसी राज्य के ऊपर बने चक्रवात के असर से हवा के दिशा में आए बदलाव के बीच तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ है। 
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश और इसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा में एक चक्रवात बना हुआ है जो कि वर्तमान में समुद्र सतह से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय हैै। इस चक्रवात के असर से ही प्रदेश में आ रही सर्द हवा का रूख अचानक बदल गया है। परिणाम स्वरूप राज्य के अधिकांश प्रमुख शहरों में ठंड का असर कम हो गया है। राजधानी रायपुर में भी ठिठुरन भरी ठंड से राहत मिल गई है और न्यूनतम तापमान का ग्राफ भी धीरे-धीरे ऊपर चढ़ रहा है। दिन में जहां सूरज की धूप चुभने लगी है तो वहीं रात में भी ठंड का एहसास कुछ कम हो गया है। मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार कल हरियाणा इससे लगे पंजा, उत्तरी राज्यस्थान के ऊपरी हवा में बना चक्रवात आज कमजोर होकर समाप्त हो गया है। इधर ओडिशा के समुद्री इलाके में उठे तूफान के असर से हवा में आई नमी का असर आज भी देखने को मिला। आसमान में छाए हल्के बादल ने ठंड का असर काफी कम कर दिया है, वहीं वातावरण में व्याप्त नमी के असर से भी सर्द हवा का असर कम हुआ है। मौसम विभाग की माने तो अभी मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है। इधर आज सुबह राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान का आंकड़ा थोड़ा सा बढक़र 12.4 डिग्री पर पहुंच गया है। इसी तरह अंबिकापुर में 6.6, बिलासपुर में 10.0, पेण्ड्रारोड में 9.0 तथा वनांचल क्षेत्र जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री रिकार्ड किया गया है। 

Share On WhatsApp