छत्तीसगढ़

07-Jan-2019 10:46:54 am
Posted Date

राज्यपाल के अभिभाषण में जनता के लिए कुछ नहीं-रमन सिंह

रायपुर, 07 जनवरी । विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अनुपूरक बजट पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि इसमें कोई नया नहीं है। 
डा. सिंह ने कहा कि कांग्रेस जिन घोषणाओं-वादों के साथ सत्ता में आयी है उसे पूरा नहीं करके पहले दिन ही अपनी नीति व मंशा जाहिर कर दी है। डा. सिंह ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में जनता के लिए कुछ नहीं है। कांग्रेस जिन मुद्दों एवं योजनाओं के साथ आयी है अब उससे पलट रही है। डा. सिंह ने एक अफसर को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में कांग्रेस लंबे समय तक जिस अधिकारी को हटाने के लिए प्रदर्शन करते रहे है अब उसी अधिकारी को पद पर बैठा दिया है। 

Share On WhatsApp