छत्तीसगढ़

06-Jan-2019 10:33:16 am
Posted Date

बिलासपुर से बोइंग भरेगी उड़ान, बनेगा नया टर्मिनल

बिलासपुर, 06 जनवरी । राज्य के लिए बड़ी खुशखबरी है कि बिलासपुर और जगदलपुर दोनों शहर अब अंतर्राज्यीय विमान सेवा से जुडऩे वाला है। इसमें बिलासपुर सबसे ज्यादा फायदे में है। यहां दिल्ली से उडक़र बोइंग पहुंचेगी। इसके बाद बोकारो होते हुए कोलकाता तक फ्लाइट जाएगी। जबकि जगदलपुर से केवल विसाखापत्तनम तक जहाज उड़ाने का प्रस्ताव है। डीजीसीए से हरी झंडी मिलने के बाद अब जिले के चकरभाठा एयरपोर्ट में नया रनवे और टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। डायरेक्टर जनरल सिविल एविशन(डीजीसीए) के सर्वे में पता चला है कि अगरचकरभाठा एयरपोर्ट में बोइंग उतारी जाए तो पर्याप्त यात्री मिल सकते हैं। इसे देखते हुए बोइंग के हिसाब से एयरपोर्ट को तैयार कराने के लिए कहा गया है। हरी झंडी मिलने के बाद अब नया रनवे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसकी लंबाई दो किलोमीटर होगी। इसे इतना मजबूत बनाया जाएगा कि भारी विमान लैंड करे तो सडक़ को कोई नुकसान न हो। इसी तरह मौजूदा टर्मिनल भी बोइंग को कंट्रोल करने के हिसाब से पर्याप्त नहीं है। ऐसे में यहां नया टर्मिनल भी बनाने का प्रस्ताव है। जो आधुनिक रडार से लेकर अन्य मशीनों से लैस होगा ताकि विमानों को सुरक्षित लैंड कराया जा सके और यहां से उड़ान भी आसान हो। फिलहाल नए कार्यों के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है। डीजीसीए के मापदंडों के अनुसार काम करने के बाद यहां विमान उतारने के लिए प्रयास शुरू किया जाएगा। मालूम हो कि प्रदेश में राजधानी के बाद बिलासपुर में ही हवाई सेवा के लिहाज से सर्वाधिक संभावनाएं हैं। एनटीपीसी, एसईसीएल, हाईकोर्ट से लेकर कई खनन कंपनियों का यहां मुख्यालय भी है। यहां से हवाई यात्रा करने वालों की अच्छी खासी संख्या मिल सकती है। यही कारण है कि डीजीसीए ने प्रदेश में बिलासपुर को ही बड़े शहरों से जोडऩे के लिए उपयुक्त माना है। यहां बिलासपुर,जगदलपुर के अलावा अंबिकापुर भी हवाई सेवा शुरू करने की दौड़ में शामिल था। अंबिकापुर के हाथ खाली है,जबकि जगदलपुर को भी केवल एक शहर के लिए ही हवाई सेवा शुरू करने के लिए उपयुक्त पायागया है।

Share On WhatsApp