छत्तीसगढ़

06-Jan-2019 10:26:52 am
Posted Date

कंबल, साड़ी और चादरों की बिक्री से संडे बाजार हुआ गुलजार

0  मौदहापारा में सुबह से ग्राहक पहुंच रहे दुकानों में
रायपुर, 06 जनवरी । ठंड के मौसम में गरम कपड़ों की बिक्री के साथ ही कंबल, साडिय़ां (आधुनिकतम डिजाईन) लैंगी, ट्राउजर, टी-शर्ट, चादरें, मनीहारी, फर्निशिंग, गलीचे एवं विभिन्न दैनिक उपयोग में आने वाली घरेलू वस्तुओं की खरीदी करने के लिए अच्छी खासी भीड़ आज संडे बाजार में देखी गई। सुबह 5 बजे से ही मौदहापारा बाजार ग्राहकों के इंतजार में सज गया। दुकानें खुलने के साथ ही सभी वर्ग के लोगों ने अच्छी खासी संख्या में पहुंचकर खरीददारी की। मालवीय रोड, बैजनाथपारा एवं एवरग्रीन चौक शास्त्री बाजार रोड में खरीददारों की भीड़ के चलते कई बार यातायात जाम की स्थिति बनी। युवक-युवतियों के पसंद के अनेक उपहार सामग्री सस्ते मूल्यों में मिलने के कारण दुकानों में अच्छी भीड़ रही। कम कीमत के ईयरफोन, बैल्ट, विदेशी घडिय़ां, टेबल एवं दीवाल घड़ी, पेन्टिग पोस्टर्स, चूडिय़ां कंगन, अंगूठी, गले में पहनने वाली आकर्षक लॉकेटयुक्त माला, कानों में पहनने वाला लटकन आकर्षक डिजाईनों में उपलब्ध होने के कारण कम कीमत के चलते युवक-युवतियों की पसंद का आकर्षण केन्द्र बना। 

Share On WhatsApp